1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Mar 2020 07:37:55 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : मध्यप्रदेश में जारी सियासी महाभारत के बीच बीती रात एक नया ट्विस्ट आया। बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को चार्टर प्लेन से दिल्ली बुला लिया है। आधी रात के वक्त बीजेपी के सभी विधायक चार्टर प्लेन से दिल्ली लाया गया। बीजेपी विधायकों को गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में ठहराया गया है। इस होटल में बीजेपी के कुल 106 विधायकों को रखा गया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में घिर चुकी है। बीजेपी लगातार मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अपना ऑपरेशन चला रही है। ऐसे में अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए फिलहाल बीजेपी ने उन्हें दिल्ली बुला लिया। चार्टर प्लेन से आधी रात के वक्त सभी विधायकों को दिल्ली लेकर पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर विधायकों को ले जाने के लिए पहले से ही बस खड़ी रखी गई थी।
अगर कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। बीजेपी इस तैयारी के साथ कदम दर कदम आगे बढ़ रही है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के उसके प्रयासों को झटका ना लगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजेगी और केंद्र में उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।