आधी रात छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे तेजस्वी यादव, अधिकारी को लगा दी फ़ोन

आधी रात छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे तेजस्वी यादव, अधिकारी को लगा दी फ़ोन

PATNA : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्टिव हैं। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले यानी शनिवार की आधी रात तेजस्वी छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। रात करीब 2.30 बजे वे पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे और प्रशासनिक तैयारियों का जायज़ा लिया। 



आपको बता दें, हर साल छठ पूजा से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अलग-अलग छठ घाटों का निरीक्षण करने जाते हैं लेकिन इस बार उनके पेट में चोट होने के कारण तेजस्वी यादव ने ही छठ घाटों का दौरा किया। इस बार छठ पूजा में किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक मुस्तैद है। 



आपको बता दें, लोक आस्था का महापर्व छठ का आज यानी रविवार को तीसरा दिन है। व्रती आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। वहीं, कल छठ पूजा के आखिरी दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद व्रती हवन और पारण करेंगे। छठ घाट पर अर्घ्य को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए कई व्रती गंगा तट पर पहुंचते हैं तो कई लोग अपने घरों के छठ पर ही अर्घ्य देते हैं।