BETTIAH : वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व और उसके आसपास के गांव में इन दिनों आदमखोर बाघिन का आतंक जारी है। अब तक रिजर्व टाइगर से निकलकर इस बाघिन ने 3 लोगों को अपना निशाना बनाया। दो दिन पहले बाघिन के पैरों के निशान लखनिया एनटी पोचिंग कैंप के पास मिले थे वही मंगलवार को भी दूसरी बाघिन और उसके बच्चे के पैरों के निशान मिले हैं। तीन लोगों की जान जाने के बाद वन विभाग की टीम लगातार आदमखोर बाघिन की तलाश में जुटी हुई है।
ऐसे में अब दो-दो बाघिनों की निगरानी करने में विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लखनिया एनटी पोचिंग कैंप से पास कई गांव स्थित है। ऐसे में वन विभाग के कर्मी बाघिन और उसके बच्चे पर नजर रख रहे हैं कि कही वह जंगल से निकलकर गांव की तरफ ना जाए। इसे लेकर टाइगर ट्रैकरों को उनकी निगरानी में लगाया गया है। खैरटिया गांव के पास बाघिन को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है।
सहोदरा के सूर्यपुर परसौनी में पांच दिन पूर्व एक दंपति और महिला की जान लेने वाली बाघिन की जंगल में तलाश जारी है। इसे लेकर वीटीआर के अधिकारियों और कर्मचारियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बाघिन की तलाश में वन विभाग के साथ-साथ पटना से आई विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है। जंगल और झाड़ियों का इलाका होने के कारण ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।