BAGHA : बगहा में आदमखोर बाघ को ढेर करने के बाद शव को गोवर्धना वन कार्यालय पहुंचाने के दौरान पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान ASI सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। ग्रामीणों का कहना है था कि बाघ के शव को हमें सौंप दिया जाए। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो ग्रामीणों का गुस्सा फुट उठा और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पुलिस की टीम बाघ को मारकर उसका शव लेकर गोवर्धना वन कार्यालय पहुंचाने जा रही थी। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोई बाघ के खाल खींचने लग गया तो वहीं कई लोगों ने शव को उनके हवाले कर दिए जाने की मांग की। जब पुलिसकर्मियों ने शव ग्रामीणों को सौंपने से इंकार किया तो गुस्साए लोगों ने पूरी टीम पर एक साथ हमला कर दिया। इस घटना में ASI सहित कई पुलिस वाले घायल हो गए।
गौरतलब है कि शनिवार को आदमखोर बाघ को मार गिराया गया। बाघ ने कुल 11 लोगों को अपना शिकार बना लिया था। 48 घंटे में ही आदमखोर बाघ ने 4 लोगों की जान ले ली। तब जाकर VTR की टीम हरकत में आई और बाघ को मारा गया।