Bihar News: BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

Bihar News: BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

PATNA: राजधानी पटना में रहकर बीपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र अपने करियर को लेकर काफी परेशान था और हताशा में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के हनुमान नगर इलाके की है।


मृतक छात्र की पहचान 25 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है जो पिछले कुछ साल से पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से अपनी भविष्य को लेकर काफी चिंतित था और इसी हताशा में आकर उसने खुदकुशी कर ली।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। सदर एसडीपीओ-1 अभिनव कुमार ने बताया कि सोनू ने अपने कमरे में पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल छानबीन की जा रही है।