BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Dec 2024 03:50:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। चोरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोग घर छोड़कर कही जा नहीं सकते। उधर कुछ दिन के लिए कही गये नहीं कि इधर चोर घर में घुसकर तांडव मचाने लगते हैं और भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जब लोग घर आते हैं तब पता चलता है कि उनके यहां भीषण चोरी हो गयी है। घर की हालत देखकर गृह स्वामी भी हैरान हो जाते हैं। पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल में भी बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बाढ़ के राणा बीघा गांव में बदमाशों ने एसएसबी जवान के घर को निशाना बनाया है। एसएसबी जवान के घर में घुसकर 21 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। जिस वक्त चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर में कोई नहीं था। घर के मेन गेट में ताला लगा हुआ था लेकिन बदमाशों ने ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर कैश और कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गये।
घटना बाढ़ के राणा बीघा गांव की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि गृह स्वामी एसएसबी के जवान हैं जिनकी पोस्टिंग दूसरे प्रदेश में हैं। यहां उनकी पत्नी उषा देवी रहती है। 28 दिसंबर शनिवार को उषा देवी अपनी बहन के घर भामनचक गांव गई हुई थी। तभी 30 दिसंबर सोमवार को पड़ोसियों ने फोन करके इस बात की सूचना दी। बताया कि आपके घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान इधर उधर फेंका हुआ है।
यह भी सूचना दी गयी कि आलमीरा को भी बदमाशों ने तोड़ दिया है। इतना सुनते ही उषा देवी काफी घबरा गयी और आनन-फानन में अपने घर पहुंची तब घर की हालत को देखकर पैर तले जमीन खिसक गया। उन्होंने देखा कि गोदरेज के आलमीरा में रखे एक लाख रुपये कैश और 20 लाख का कीमती गहना गायब है।
पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। वही इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है। पीड़िता ने बताया कि वो घर में अकेले रहती है उनके पति और दोनों बच्चे बाहर रहते हैं। वह बहन के घर गई हुई थी और इधर बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके घर के पास नशेड़ियों का अक्सर जमावड़ा लगा रहता है उन्होंने आशंका जतायी है कि नशेड़ियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है।