1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 14 Jul 2019 04:11:43 PM IST
- फ़ोटो
ARARIA : बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. सूबे के कई नदियां लगातार हो रही इस बारिश से अपनी उफान पर हैं. कई हिस्सों में बाढ़ का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. लोग सुरक्षित जगह पर पनाह ले रहे हैं. इसी बीच अररिया से एक खबर सामने आई है जिसमें एक दूल्हा दुल्हन बाढ में फंसे नजर आए. दूल्हा-दुल्हन को ड्रम की नाव बनाकर उसपर विदाई दी गई. पूरी घटना जिले के फारबिसगंज की है. जहां बाढ़ के कारण दूल्हा-दुल्हन और बाराती बुरे फंस गए. मिली जानकारी के मुताबिक गहरा गांव से दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर बरात समेत जोगबनी लौट रहा था तभी रविवार की सुबह परमान नदी का पानी सड़क पर बहने लगा जिससे सड़क टूट गई. जिसकी वजह से मजबूरी में लोगों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए ड्रम का नाव बनाकर उसपर विदा किया. ड्रम पर बांस से बनी नांव को एडजेस्ट किया गया और उस पर दुल्हे और दुल्हन के लिए रंगीन चादर भी बिछाए गये. इस अजीबोगरीब नजारा को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई. जैसे तैसे कर दूल्हा दुल्हन को पार कराया गया.