BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 19 Dec 2024 03:49:29 PM IST
- फ़ोटो
Purnea News: पूर्णिया में ग्रुप लोन के बढ़ते कर्ज से परेशान होकर स्कूल के गौशाला में 55 वर्षीय गौशाला कर्मी ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना की पूरी तस्वीर कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान भूदेव चौधरी के रूप में हुई है।
स्कूल के कर्मचारी ने बताया कि गौशाला कर्मी भूदेव चौधरी ने 5 ग्रुप लोन ले रखा था। सुसाइड की घटना से एक दिन पहले बेटा मिलने पहुंचा था। लोन चुकाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। के.नगर थाना क्षेत्र के परोरा पंचायत के बलूआटोली वार्ड 16 में रहने वाले मृतक भूदेव चौधरी के बेटे गुलशन कुमार चौधरी ने इसे सुसाइड केस मानने से इनकार कर दिया। बेटे ने बताया कि यदि पिता को किसी बात का टेंशन होता तो वो उसे जरूरत बताते।
गौशाला कर्मी की लाश के. हाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी स्थित माउंट कॉर्मेल स्कूल के गौशाला में रस्सी से लटकता मिला। शव को सबसे पहले सुबह करीब 5 बजे वहां काम करने वाले मजदूर किशोर कुमार झा ने देखा। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी स्कूल के डायरेक्टर उदय शंकर सिंह को दी। कुछ ही देर में वे गौशाला पहुंचे और फिर के.हाट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही गौशाला से लगे CCTV कैमरे को पुलिस खंगालने में जुटी है। CCTV कैमरे में भूदेव चौधरी को हाथ में रस्सी लेकर गौशाला की ओर जाते देखा गया। पुलिस ने CCTV फुटेज को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
वहीं स्कूल पहुंचने पर वहां के स्टाफ ने बताया कि गौशाला कर्मी भूदेव चौधरी ने गांव में ही 5 ग्रुप लोन ले रखा था। उसे समय पर सैलरी मिल जाती थी लेकिन मगर ग्रुप लोन अधिक होने के कारण वो इसे चुकाने में असमर्थ था। जिसके चलते ग्रुप लोन का कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा था। इसे लेकर वह टेंशन में रहता था और इसे लेकर अक्सर परिवारवालों से विवाद होता था। अपने साथियों को ग्रुप लोन के बढ़ते कर्ज की बात बता वह रोता रहता था। पिता के जाने के बाद उनकी मां पमपम देवी, बेटे गुलशन चौधरी और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है।