ARARIA: अररिया में बदमाशों ने एक्सिस बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 90 लाख के अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों ने गाज गिरी है। मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह ने दो पुलिस अधिकारी और दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, मंगलवार को बदमाशों ने अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक शाखामें धावा बोल दिया था। हर दिन की तरह बैंक की शाखा समय पर खुल गई थी। बैंक में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी और लेन-देन का काम हो रहा था, तभी हथियारों से लैस बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए थे और सभी बैंककर्मियों को एक कमरे में बद कर जमकर लूटपाट मचाई थी। करीब 90 लाख से अधिक कैश लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
इस बड़ी लूटकांड के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी ने दो पुलिस पदाधिकारियों और दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि लुटेरों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन कर कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।