9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 5 जिलों के एसपी भी बदले गये

9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 5 जिलों के एसपी भी बदले गये

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है, राज्य सरकार ने अब से थोड़ी देर पहले 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 3 आईपीएस अधिकारियों में 5 जिलों के एसपी भी शामिल है। सरकार की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।


नवादा, बांका, मधुबनी और लखीसराय के एसपी का तबादला कर दिया गया है। सरकार ने जो अधिसूचना जारी की है। उसके मुताबिक नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय में नए एसपी की तैनाती की गई है। 2010 बैच के आईपीएस अफसर भारतीय पुलिस सेवा के कुल 8 अधिकारी बदले गए हैं। पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का एसपी बनाया गया है। नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है। 


गृह रक्षा वाहिनी में पदस्थापित डॉ. गौरव मंगला नवादा के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं लखीसराय के एसपी सुशील कुमार का तबादला एसपी मधुबनी के पद पर किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में तैनात पंकज कुमार लखीसराय के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता राजगीर स्थित पुलिस अकादमी में सहायक निदेशक बनाए गए हैं। मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश का तबादला लखीसराय के एसपी के पद पर किया गया है। अरवल के एसपी राजीव रंजन-1 का तबादला गृह रक्षा वाहिनी में समादेष्टा के पद पर किया गया है। उनके पास सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।