Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर Indian army strike pok : एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस जगह शुरू की गोलीबारी; सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब Bihar News: सायरन बजते ही इन जिलों में होगा ब्लैक आउट, इससे पहले जरूर जान लें यह 10 बातें पेंट करने के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौत से मचा हड़कंप, गोदाम मालिक पर लापरवाही का आरोप BUXAR: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बक्सर के भारत प्लस एथनॉल प्लांट का किया दौरा, कंपनी के CMD अजय सिंह ने किया स्वागत बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को CM नीतीश ने 4-4 लाख रूपये देने का दिया निर्देश मधुबनी एसपी ने फिर की बड़ी कारवाई, हरलाखी थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सहनी को किया सस्पेंड Bihar News: बिहार में विधायकों को जल्द मिलेंगे सरकारी बंगले, इस महीने तक तैयार हो जाएंगे 158 फ्लैट
1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 07:14:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संकट के बीच नीतीश कुमार के पिछले 84 दिनों से घर के अंदर ही बंद रहने पर हो रही सियासत के बीच नीतीश का दिलचस्प जवाब सामने आया है. जेडीयू कार्यकर्ताओं को आज नीतीश ने कहा कि वे तो घऱ से बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन लोग ही मना कर देते हैं.
तेजस्वी यादव को नीतीश का जवाब
दरअसल तेजस्वी यादव से लेकर लालू यादव और राबडी देवी ने नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला बोल रखा है. लगातार ट्वीट कर रहे तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो पिछले 84 दिनों से घर के बाहर नहीं निकले हैं. तेजस्वी कह रहे हैं कि जो मुख्यमंत्री घर से बाहर ही नहीं निकलेगा वह जनता की परेशानी क्या समझेगा.
नीतीश कुमार ने आज जेडीयू कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा “हम तो घऱ से बाहर निकलना चाहते हैं. हम तो खुद निकल कर देखना चाहते थे कि क्या सब काम हो रहा है. लेकिन लोगों ने ही मना कर दिया. लोगों ने कहा कि आप बाहर निकल कर जहां जाइयेगा वहां भीड इकट्ठा हो जायेगी. ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ जायेगा.”
नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों की राय मानकर ही वे घर से काम कर रहे हैं लेकिन घर में रह कर ही वे एक-एक काम की जानकारी ले रहे हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वे हर रोज सरकार के कामकाज की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लिया. वहां लोगों से बात की. सेंटरों की जानकारी ली. हर दिन सरकार के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं.
इससे पहले नीतीश कुमार ने आज सुबह तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला था. नीतीश ने कहा था “हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं. लॉकडाउन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है.”
नीतीश कुमार ने आज कई फेज में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान खुद तो तेजस्वी का जवाब कम ही दिया लेकिन उनकी मौजूदगी में उनके दूसरे सिपाहसलारों ने आरजेडी नेता पर जमकर हमला बोला. मंत्री विजेंद्र यादव को खास तौर पर इसका जवाब देने के लिए लगाया गया था. विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश घर में बैठकर काम कर रहे हैं. लालू यादव की तरह एक अण्णे मार्ग में नाच नहीं करा रहे हैं और ना ही भ्रष्ट लोगों से पैसे का बैग ले रहे हैं.
वैसे नीतीश ने अपने भाषण में 15 साल के पति-पत्नी के जंगलराज की खूब चर्चा की. उन्होंने कहा कि जेडीयू के कार्यकर्ताओं को लोगों को जाकर बताना चाहिये कि पति-पत्नी के राज में बिहार की हालत क्या था. कैसे अपराधी सरकार चला रहे थे. कैसे बिहार में सरकार पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी थी.