बहुत डरपोक है कोरोना, 82 साल के मनमोहन सिंह ने दे डाली शिकस्त

बहुत डरपोक है कोरोना, 82 साल के मनमोहन सिंह ने दे डाली शिकस्त

DELHI : जिस कोरोना वायरस से पूरी दुनिया ख़ौफ़ज़दा है. दुनिया भर की रफ्तार को जिस कोरोना महामारी ने रोक रखा है. उसी कोरोना वायरस 82 साल के एक बुजुर्ग ने शिकस्त दे डाली है. दिल्ली में  82 साल के मनमोहन सिंह को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था, लेकिन उन्होंने कोरोना को हराते हुए अब जीत हासिल कर ली है.


दरअसल 82 साल के बुजुर्ग मनमोहन सिंह को जब कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तो परिवार वालों ने यह मान लिया कि अब शायद ही वह कभी ठीक होंगे. लेकिन दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में इलाज के बाद अब मनमोहन सिंह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उनके सभी रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं. कई बार उनका टेस्ट कराए जाने के बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.


कोरोना पर जीत की यह एक ऐसी कहानी है. जिसे पूरा देश देखना चाहता था और यही वजह रही कि जब मनमोहन सिंह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बाहर निकले तो उनके साथ खड़े डॉक्टरों की पूरी टीम ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. मनमोहन सिंह व्हील चेयर पर बैठे हाथ जोड़े नजर आए और उनके पास मौजूद डॉक्टर विक्ट्री साइन दिखाते रहे.


83 साल के मनमोहन सिंह ने कोरोना को जिस तरह से शिकस्त दी है. वह इस बात को बताने के लिए काफी है कि अगर चाहो तो इंसान किसी भी मुश्किल से बाहर निकल सकता है.