आठ वर्षीय मासूम की रेप के बाद हत्या, अपराधी के घर से बक्से में मिली डेड बॉडी

आठ वर्षीय मासूम की रेप के बाद हत्या, अपराधी के घर से बक्से में मिली डेड बॉडी

ROHTAS : रोहतास जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां 8 वर्षीय बच्ची की दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी तथा उसके शव को अपने ही घर में बक्से में छिपा दिया. घटना डालमियानगर के गंगोली की है. लोगों को जब शक हुआ तो आरोपी के घर तलाशी ली गई. पुलिस की मौजूदगी में बक्से से बच्ची का शव बरामद किया गया. बच्ची अर्धनग्न अवस्था में थी.


वारदात के बारे में बताया जाता है कि आरोपी बलराम सिंह बच्ची का पड़ोसी है तथा बच्ची को लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर दिखाने के बहाने अपने घर के अंदर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में अपने आप को फंसता देख आरोपी ने बच्ची की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी तथा साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से बच्ची के शव को अर्धनग्न अवस्था में बक्से में बंद कर दिया. 


बता दें कि आरोपी की पहले से भी हरकत संदिग्ध थी. इसी संदेह के आधार पर लोगों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में बच्ची का शव बक्से से मिला तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बच्ची अपनी दादी के साथ रहती थी. इस पूरी घटना ने दीपावली के पर्व के दिन सब को हिला कर रख दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका इलाज करवा रही हैं. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.