PATNA: सीडीपीओ परीक्षा से जुड़ी खबर पटना से आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ( CDPO) मुख्य लिखित परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ( CDPO) मुख्य लिखित परीक्षा 8 और 9 नवंबर को होगा। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा से जुड़े प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व से उपलब्ध रहेगा।
इस वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकेगा इसे डाक या कुरियर से नहीं भेजा जाएगा।