DESK: 70 बच्चों को दवा पिलाने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट आने से पहले पहले आशा कार्यकर्ता ने 70 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई थी. यह मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का है.
बताया जा रहा है कि खरगोन के बरूड़ में आंगनबाड़ी केंद्र 10 पर शिविर लगा था. यहं पर 24 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक दवा पिलाया जा रहा था. जिसमें महिला भी शामिल थी. महिला शिवाजी चौक की रहने वाली है. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है. जिसके बाद विभाग में भी हड़कंप मच गया . स्वास्थ्यकर्मी गांव में जाकर दवा पीने वाले बच्चों की पहचान में जुटे हैं. महिला के संपर्क में आए 36 लोगों की अब तक पहचान कर ली गई है.
बच्चों का लिया जाएगा सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी का सैंपल लेने की तैयारी में जुट गई है. आयुष डॉक्टर प्रमिला रावत ने कहा कि महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद जिन बच्चों को विटामिन ए का सीरप पिलाया गया था, उन सभी के सैंपल भी लिए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित महिला को हॉस्पिल में भर्ती कराया है.