कैमूर में 7.5 लाख रुपये की लूट, रिलायंस पेट्रोल पंप के स्टाफ को अपराधियों ने बनाया निशाना

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 09 Jul 2019 09:21:27 PM IST

कैमूर में 7.5 लाख रुपये की लूट, रिलायंस पेट्रोल पंप के स्टाफ को अपराधियों ने बनाया निशाना

- फ़ोटो

KAIMUR : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कैमूर से जहां अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के स्टाफ को अपना निशाना बनाया है. अपराधी साढ़े 7 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पूरी वारदात जिले के कुदरा थाना इलाके के खुरमाबाद नदी पुल के पास की है. जहां दो बाइक पर सवार हथियारबंद पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित स्टाफ ने बताया कि रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके के पखनारी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से जा रहा था तभी बाइक से हथियारबंद पांच अपराधी पीछा करते हुए आये. उसके बाद अपराधियों ने कनपटी पर बंदूक भिड़ाकर उससे पैसे लूट लिए. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप का स्टाफ पैसा लेकर भभुआ आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने जा रहा था. इस वारदात से पुलिस सकते में हैं. घटना की खबर मिलते ही मोहनिया डीएसपी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपराधियों की ओर से हवाई फायरिंग भी की गई है.