1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Jun 2021 09:58:08 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 51वां जन्मदिन है. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति की वजह से उन्होंने जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करने की अपील की है. उन्होंने अपील की है कि उनके बर्थडे पर कोई होर्डिंग या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें.
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों को पत्र लिखकर राहुल गांधी की इस भावना से उन्हें अवगत करा दिया है. पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों से कहा कि वे राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन, मेडिकल किट, मास्क और सैनेटाइजर बांटेंगे. वहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा कि वह राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करेगी, जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराएगी और आम लोगों को टीका लगवाने में मदद करेगी.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ और भारतीय युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर यानी आज लोगों के लिए अपने दफ्तर में मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण अभियान आयोजित करने की योजना बनाई है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का कहना है कि 'हमारे नेता राहुल गांधी का मानना है कि कोविड को फैलाने के बजाय हमें टीका लगवाना चाहिए. ताकि वायरस न फैले. महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण सबसे अच्छा संभव तरीका है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है और उनकी सेहत और लंबी उम्र की कामना की है.