Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
NALANDA: बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी को शुरू हुई। इंटर परीक्षा का आज दूसरा दिन है। इंटर परीक्षा से जुड़ी कई खबरें एग्जाम के पहले दिन निकलकर सामने आई। नालंदा में जहां परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचे छात्रों को प्रवेश करने से रोका गया। छात्राएं कॉलेज की गेट पर चढती दिखी। सेंटर में प्रवेश करने लिए कई छात्र रोते भी नजर आए। इसी दौरान नालंदा से ही एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबको हैरान कर दिया।
दरअसल एक छात्र का सेंटर बिहारशरीफ के ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल में पड़ा था। जहां 500 लड़कियों के बीच सिर्फ एक छात्र को बिठाया गया था। अल्लामा इकबाल कॉलेज के छात्र मनीष शंकर के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की वजह से उसे लड़कियों के बीच बैठना पड़ गया। जिस क्लास रूम में उसे बैठाया गया उसके आस-पास सिर्फ छात्राएं ही मौजूद थी जबकि छात्र में वो अकेला था। जिससे वो नर्वस हो गया और थोड़ी देर बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन परीक्षा के दूसरे दिन छात्र मनीष सेंटर पर ही नहीं पहुंचा। इस बात की चर्चा सेंटर पर खूब होती रही।
दरअसल मनीष शंकर के एडमिट कार्ड में मेल की जगह फीमेल हो गया जिसकी वजह से इसे लड़कियों के सेंटर में भेज दिया गया। मनीष ने एडमिट कार्ड रिसिव करते समय इस पर ध्यान नहीं दिया। उसने एडमिट की अशुद्धी को देखा तक नहीं। उसे नहीं पता था कि उसके एडमिट कार्ड में पुरुष की जगह महिला कर दिया गया है। इन सब से अंजान जब मनीष शंकर इंटर की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचा तो एक साथ 500 छात्राओं को देख हैरान रह गया। जब वह अपने सीट पर जाकर बैठा तो देखा की आस-पास कोई छात्र नहीं है। लड़कियों के बीच खुद को पाकर वह काफी नर्वस हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दूसरे दिन वो एग्जाम देने ही नहीं पहुंचा। इस बात की चर्चा परीक्षा केंद्र पर होती रही।