PATNA: 50 उम्र पार के कर्मचारी अगर काम करने में लापरवाही करते हैं तो बिहार सरकार उनको अनिवार्य सेवानिवृत करेगी. इसको लेकर तैयारी करने का निर्देश कई विभागों को दे दिया गया है.
इसको भी पढ़ें: पत्नी बोली.. विकास दुबे था जिद्दी, बच्चे गुंडा न बने इसलिए छोड़ दिया था साथ
दिशा निर्देश जारी
इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है. इसको लेकर सभी विभागों को हेड को इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करने के लिए बोला गया है. कर्मचारियों की कामों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद रिपोर्ट तैयार किया जाएगा.
तीन माह का दिया जाएगा वेतन
जो आदेश दिया गया है कि उसमें बताया गया है कि कम से कम तीन माह पूर्व सूचना और तीन माह के वेतन देकर 30 साल की सेवा या 50 साल पार करने वाले कर्मचारी को सेवानिवृत्ति की जा सकती है. इसके दायरे में समूह ‘क’- 5400 ग्रेड पे, समूह ‘ख’- 4200 ग्रेड पे वाले लेवल- 6,7 और 8 के सुपरवाईजरी और सचिवालय सेवा के अधिकारी और समूह ‘ग’- 1800 ग्रेड पे वाले लेवल-5 और 6 और उसके नीचे के एडडीसी-यूडीसी कर्मचारी को अनिवार्य सेवानिवृत किया जाएगा. इसके दायरे में बिहार सरकार के हजारों कर्मचारी आएंगे.