5 जून को बिहार में सीएम नीतीश का पुतला दहन करेंगे RLSP कार्यकर्ता, बढ़ते क्राइम से हैं नाराज

5 जून को बिहार में सीएम नीतीश का पुतला दहन करेंगे RLSP कार्यकर्ता, बढ़ते क्राइम से हैं नाराज

PATNA: युवा लोक समता के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष झा ने बताया कि  5 जून को सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन होगा. युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल के आवाहन पर संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे बिहार के हर जिला मुख्यालय पर पुतला दहन करेंगे. 

बिहार में कानून व्यवस्था का डर नहीं

आशुतोष ने बताया कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था और एसटीइटी की परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करेंगे. युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल और मुख्य प्रवक्ता आशुतोष झा ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुके है. लॉकडाउन की अवधि में भी हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं आम है. सरकार का इस पर कोई अंकुश नहीं है. ऐसी संवेदनहीन सरकार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.

एसटीईटी की परीक्षा जनवरी में हुई और उसका परिणाम मई में आना था. हजारों युवाओं का भविष्य और रोजगार इससे जुड़ा हुआ था लेकिन सरकार ने इसे अचानक रद्द कर दिया. यह बेहद निराशाजनक बात है कि बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा हो ही नहीं सकती है.सरकार को इसकी जवाबदेही लेते हुए अविलंब उचित कदम उठाने चाहिए अन्यथा युवा रालोसपा भी चरणबद्ध आंदोलन करेगी.