ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चाची को हुआ भतीजे से ऐसा प्यार, पति की मौजूदगी में मंदिर में रचा ली शादी; बोली- साथ जिएंगे साथ मरेंगे Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा, तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो गंगा नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा, तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो गंगा नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Khan Sir: खान सर ने दी दूसरी रिसेप्शन पार्टी, सिर्फ छात्राओं को एंट्री; क्यों नहीं पहुंचीं मिसेज खान? Khan Sir: खान सर ने दी दूसरी रिसेप्शन पार्टी, सिर्फ छात्राओं को एंट्री; क्यों नहीं पहुंचीं मिसेज खान? Bihar Crime News: बिहार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, झारखंड से भेजी जा रही थी बड़ी खेप Mahayagya in Gayaji: गयाजी में श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ की पूर्व संध्या पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल Mahayagya in Gayaji: गयाजी में श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ की पूर्व संध्या पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल युवा-छात्र संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति की बैठक, बड़ी संख्या में युवा नेता हुए शामिल युवा-छात्र संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति की बैठक, बड़ी संख्या में युवा नेता हुए शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें जानिए

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 15 Aug 2019 10:45:15 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें जानिए

- फ़ोटो

DESK: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण ऐलान किये साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा भी की. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री के स्पीच की 5 खास बातें. 1. अब तीनों सेनाओं का एक ही प्रमुख होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से बड़ा ऐलान किया है. तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए अब उनका एक सेनापति बनाया जाएगा. जिसे 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ' (CDS) कहा जाएगा. सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं को एक साथ चलना होगा. 2. जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से कहा कि सरकार ने देश में गरीबी कम करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए हैं. लेकिन अभी भी 50 फीसदी लोगों के घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है. लोगों को पीने के पानी के लिए कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 'उनकी सरकार अब हर घर में जल की ओर कदम बढ़ा रही है.' पीएम ने इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया. इसके तहत जल संचय, समुद्री पानी का इस्तेमाल, वेस्ट वाटर का इस्तेमाल, कम पानी में खेती के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी. 3. जनसंख्या विस्फोट पर चिंता अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि 'हमें इस विषय को लेकर आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. सीमित परिवार से ना सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला होने वाला है.' पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग इस विषय पर आगे कदम बढ़ा चुके हैं और सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है. छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं. 4. आतंकवाद को पनाह देने वालों को करेंगे बेनकाब लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज असुरक्षा से घिरी हुई है. दुनिया के किसी न किसी भाग में मौत का साया मंडरा रहा है. भारत आतंक फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को हम दुनिया के सामने बेनकाब करेंगे और आतंकियों का खात्मा करेंगे. कुछ लोगों ने सिर्फ भारत नहीं हमारे पड़ोसी राष्ट्रों को भी आतंकवाद से परेशान करके रखा है. बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका जैसे देश आतंकवाद से जूझ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ऐसे में मूकदर्शक नहीं बना रहेगा. आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने वालों को बेनकाब करने का वक्त आ गया है. 5. भ्रष्टाचार की बीमारी को दूर करने की जरूरत पीएम मोदी ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार को दूर करने का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि 'हम आजादी के 75 साल मनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं इसलिए व्यवस्था में बदलाव होना जरूरी है और ये भ्रष्टाचार से मुक्त होनी चाहिए. हमारे इस मिशन में जो रुकावट बन रहे थे, हमने उनकी छुट्टी कर दी और कहा कि आपका रास्ता अलग है.' पीएम ने कहा कि देश में भाई-भतीजावाद एक दीमक की तरह है, इस बीमारी को भगाना जरूरी है.