5 घंटे से चल रही JDU की बैठक खत्म, सीएम नीतीश ने नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का दिया निर्देश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Sep 2023 09:35:13 PM IST

5 घंटे से चल रही JDU की बैठक खत्म, सीएम नीतीश ने नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का दिया निर्देश

- फ़ोटो

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पिछले 5 घंटे से चल रही जेडीयू नेताओं की बैठक समाप्त हो चुकी है। बैठक में सीएम नीतीश ने जेडीयू नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की बात कही है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस बात की जानकारी दी है।


 नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है  और मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं को दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी को यह भी निर्देश दिया कि सरकार के द्वारा किए गए कामों को वे जन-जन तक पहुंचाएं और असत्य की राजनीति करने वालों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान को जारी रखे। 


सीएम नीतीश ने मजबूती के साथ 2024 का चुनाव लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम किये उसे सभी लोगों को बताए। फरेब और असत्य पर जो अपनी राजनीति चमका रहे हैं उसका भी जवाब मजबूती के साथ दें। समाज से जुड़े सवालों को जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा उपेक्षा की जा रही है उसे भी बताएं। जेडीयू की इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के शामिल नहीं रहने पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए।