PATNA : बिहार में इलेक्शन की वजह से जैसे-जैसे पारा ऊपर जा रहा है नेताओं की जुबान बेलगाम होती दिख रही है. पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का आतंकवादी वाला बयान सामने आया और अब बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के नेता जय कुमार सिंह का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. नीतीश कैबिनेट के मंत्री और दिनारा विधानसभा सीट से जदयू के कैंडिडेट जय कुमार सिंह ने कहा है कि एक दौर था जब वह पांच गाड़ी राइफल लेकर चलते थे और जो सामने बोलता था उसका बुखार छुड़ा देते थे.
5 गाड़ी राइफल वाले नेता की थी पहचान
दरअसल जनता दल यूनाइटेड विधानसभा का मौजूदा चुनाव 15 साल बनाम 15 साल के नारे पर लड़ रहा है. नीतीश कुमार खुद जहां कहीं भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं वहां 15 साल के आरजेडी शासनकाल की याद दिलाना नहीं भूलते. मंत्री जय कुमार सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जंगलराज की याद दिला रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने यह बातें कहीं जय कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में जिससे स्वाभिमान के साथ जीना होता था वह अपने साथ गाड़ियों में राइफल भरकर बाहर निकलता था. मेरी पहचान भी 1990 से लेकर 2005 तक के पांच गाड़ी राइफल लेकर चलने वाले नेता के तौर पर थी.
दिनारा से चुनावी मैदान में
जय कुमार सिंह यह बातें दिनारा में एनडीए के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहीं. वह एनडीए के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. जय कुमार सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई, लेकिन साथ ही साथ यह बताना भी नहीं भूले कि उनकी छवि क्या रही है. जय कुमार सिंह इन दिनों दिनारा सीट पर कड़े मुकाबले का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी से लोक जनशक्ति पार्टी में गए राजेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं. पिछले चुनाव में राजेंद्र सिंह मामूली वोटों के अंतर से हार गए थे. लेकिन इस बार उन्होंने जय कुमार सिंह को सीधी चुनौती दे डाली हैं.