Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता
ARARIYA : पांच करोड़ के सरकारी अनाज गबन मामले में पिछले चार सालों से फरार चल रहे रानीगंज एसएफसी के तत्कालीन बीसीओ प्रभाष चंद्र सिंह को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना के अनुसार उनकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के कसघिगी थाना क्षेत्र स्थित टुन्नी थिब्बी गांव से की गई है. गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन बीसीओ को रानीगंज थाना लाया गया है और उनसे पूछताछ की गई. कागजी कार्रवाई पूरी कर लेने के बाद उनके न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए अपराध इकाई के इंस्पेक्टर ने बताया कि साल 2016 में रानीगंज एसएफसी गोदाम में क्षमता के अधिक अनाज रखने के मामले में रानीगंज थाना में तत्कालीन बीसीओ के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. छानबीन में 12 हजार आठ सौ क्विंटल चावल और 840 क्विंटल गेंहू गोदाम में पाया गया था. इस घोटाले में खास बात यह कि रानीगंज एसएफसी गोदाम मात्र पांच हजार एमटी की क्षमता का है, जबकि इसमें 20 हजार एमटी खाद्यान्न रखा हुआ था.
मामले में तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल के बयान पर रानीगंज थाना में सहकारिता पदाधिकारी प्रभाष चंद्र सिंह, तत्कालीन सीएमआर प्रभारी नवीन कुमार, परिवहन अभिकर्ता उमेश यादव व पैक्स अध्यक्ष नाथनेश्वर सिंह पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अन्य अभियुक्तों को बेल मिल गयी थी लेकिन सहकारिता पदाधिकारी फरार चल रहे थे।