Bihar Police Encounter: गोपालगंज में पुलिस एनकाउंटर, ₹25,000 के इनामी अपराधी अजय नट को लगी गोली Bihar News: CM नीतीश ने पत्रकारों की पेंशन राशि ढाई गुना बढ़ा दिया, अब हर महीने इतना पैसा मिलेगा, जानें.... Bihar News: CSP संचालक से 5 लाख लूट गन्ने के खेत में छिपे अपराधी, पुलिस ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद फ़िल्मी अंदाज में करवाया सरेंडर Bihar Electricity: सिर्फ मकान मालिकों को ही नहीं किराएदारों को भी मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, बस करना होगा ये काम Bihar Weather: बिहार में आज इन जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट RJD अध्यक्ष बनने के 20 दिन बाद लालू यादव ने बनाई अपनी टीम: इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Dec 2024 10:16:07 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वो बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार तो अपराधियों ने ऐसी करतूत की है कि जिससे हर कोई हैरान है। अपराधियों ने इंडियन ओवरसीज बैंक को निशाना बनाया है। जहां गैस कटर की मदद से 42 लॉकर को काटा गया और उसमें रखे कीमती गहने की चोरी की गयी। जिसकी कीमत करोड़ों रूपये आंकी जा रही है। भीषण चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद बंदी के दिन रविवार को बैंक के कस्टमर भी पहुंच गये और हंगामा मचाने लगे। अकांउट होल्डरों का कहना था कि उनके जीवन की गाढ़ी कमाई बैंक से चोरी हो गयी। अब हमलोगों का क्या होगा?
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जहां चिनहट थाना क्षेत्र के अयोध्या हाईवे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 22 दिसंबर रविवार को भीषण चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया। इस घटना के सामने आने के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। बैंक के मैनेजर को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिंसक गई। उन्होंने तुरंत संबंधित थाने की पुलिस को बैंक में हुई चोरी की सूचना दी। बताया कि बदमाशों ने बैंक के लॉकर रूम को गैस कटर से काट दिया है और 90 लॉकरों में से करीब 42 लॉकर को काट कर उसमें रखे कीमती गहने चोरी कर ली है। इन लॉकरों में करोड़ों रुपये के जेवरात रखे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश बैंक में पीछे से घुसे थे। बैंक के पीछे एक सुनसान गली है और उस गली में एक ऊँची दीवार के बाद एक जर्जर दीवार है जिसे तोड़कर बदमाश अंदर गए। अंदर करीब 40 मीटर चलने के बाद बैंक की 9 इंच की दो दीवारों को तोड़ा और फिर लॉकर रूम में पहुँचे। गैस कटर की सहायता से लॉकर रूम को काटा गया और फिर हर एक लॉकर के कुंडे को काटकर उनमें रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने अलार्म सिस्टम के साथ-साथ CCTV के तार भी काट डाला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के अलावा वे ग्राहक भी छुट्टी के दिन रविवार को बैंक पहुंच गये जिन्होंने अपनी ज़िंदगी भर की कमाई से बनाए गए गहने और पुश्तैनी जेवरात बैंक के लॉकर में रखे थे। पुलिस ने अब तक की जाँच में बैंक में लगे चार सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं। चार सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश बैंक के बाहर पहरेदारी करता नजर आ रहा है, वहीं तीन अन्य बैंक के अंदर घुसते दिख रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है लेकिन अभी तक अपराधियों को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चोरी की इस भीषण घटना के बाद बैंक कस्टमर काफी सदमें में हैं। वो इस बात को लेकर परेशान हैं कि अब क्या होगा?