4 करोड़ की रथ से VIP सुप्रीमो आज निकालेंगे 'निषाद आरक्षण यात्रा', बोले- जो रिजर्वेशन देगा हमारी पार्टी उसके साथ

4 करोड़ की रथ से VIP सुप्रीमो आज निकालेंगे 'निषाद आरक्षण यात्रा', बोले- जो रिजर्वेशन देगा हमारी पार्टी उसके साथ

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी आज से  निषाद आरक्षण यात्रा पर निकल रहे हैं। इस दौरान मुकेश सहनी झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार का दौरा करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से वह निषाद समाज का आरक्षण की मांग करेंगे। इसको लेकर सहनी ने 4 करोड़ की एक रथ भी मंगवाया है।


दरअसल, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी लगातार निषाद आरक्षण की मांग उठाते रहे हैं।अब अपनी इसी मांग को लेकर वो आज यानी 25 जूलाई से लेकर 23 अगस्त तक यूपी बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में जाकर आरक्षण की मांग को उठाने का काम करेंगे।



मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी साफ तौर पर कह चुके हैं कि जो दल निषादों को उनका हक और आरक्षण देगा। हमारी पार्टी उसके साथ गठबंधन करेगी। अभी वीआईपी किसी गठबंधन के साथ नहीं, ना तो एनडीए के साथ न ही इंडिया के साथ। 


आपको बताते चलें कि, सहनी ने फूलन देवी के शहादत दिवस 25 जुलाई से तीन राज्यों की यात्रा पर निकलेंगे। 100 दिनों की इस यात्रा में उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के 80 जिलों में पार्टी पहुंचेगी। यात्रा का नाम 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' होगा। यात्रा के दौरान लोगों के घर-घर जाकर उन्हें निषाद आरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ पार्टी लोगों के घरों तक जाएगी। यात्रा का समापन चार नवंबर को होगा।