आम लोगों को सरकार ने दिया झटका, 3 रुपये महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Mar 2020 10:17:04 AM IST

आम लोगों को सरकार ने दिया झटका, 3 रुपये महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

- फ़ोटो

DESK : आम लोगों को एक बार फिर से सरकार ने झटका दिया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ाने का ऐलान किया है.

भारत में पेट्रोल-डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से ये फैसला लिया गया है.

सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, 1 रुपये प्रति लीटर रोड और इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों को एक बार फिर मंहगाई का सामना करना पड़ेगा.