353वें प्रकाशोत्सव के मुख्य समारोह का आगाज, सीएम नीतीश ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था

353वें प्रकाशोत्सव के मुख्य समारोह का आगाज, सीएम नीतीश ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था

PATNA : तख्त श्री हरिमंदिर परिसर में 353वें प्रकाशोत्सव के मुख्य समारोह का आगाज हो गया है। सीएम नीतीश कुनार ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में हाजिरी लगायी है। उन्होनें वहां मत्था टेका। इस मौके पर तख्त की ओर से उन्हें सिरोपा भेंट किया गया।

सुबह से पंडाल में भजन-कीर्तन और प्रवचन शुरू हो गया है। पटना साहिब हजूरी रागी जत्था भाई रजनीश सिंह ने तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर बिखे भव लयो कीर्तन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।भजन-कीर्तन दोपहर दो बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान धार्मिक आयोजनों से संगतें निहाल हो रही हैं। 

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव पहुंचे हैं। एक बजे दोपहर राज्यपाल फागु चौहान होंगे धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे।