DESK: यदि आप भी राशन कार्डधारी हैं तो यह खबर आपके लिए है। यदि 31 दिसंबर तक आपने यह काम नहीं किया तो राशन कार्ड रद्द हो जाएगा। दरअसल केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। यदि केवाईसी नहीं कराएंगे तो आपके राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा।
केवाईसी कराने के लिए आपको वसुधा केंद्र या पीडीएस दुकान जाना होगा. वही ई-केवाईसी किया जाएगा। राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने लिए यह कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार की अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद गरीब परिवारों को परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार गेहूं और चावल मुफ्त दिया जाता है।
आगे भी इस योजना का लाभ मिलता रहे इसके लिए सभी को केवाईसी करना अनिवार्य है। 31 दिसंबर तक राशन कार्डधारी ई-केवाईसी करवा लें नहीं तो उनके राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा। जिसके बाद राशन मिलना पूरी तरह से बंद हो जाएगा। केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गयी है। पहले अंतिम तिथि 30 नवम्बर थी जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर की गयी है। ई-केवाईसी के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर पीडीएस दुकान में साथ ले जाना होगा।