महज 300 रूपये के खातिर ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या, 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

महज 300 रूपये के खातिर ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या, 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

PATNA: पटना में महज 300 रूपये के खातिर एक ई-रिक्शा (हवा-हवाई) चालक  की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी और लाश को ठिकाना लगाने के लिए फेंक दिया गया। 3 अगस्त को पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। शव की पहचान ई-रिक्शा चालक मनोज के रूप में हुई थी। 


उसकी पहचान हाथ पर बने टैटू और रुमाल से परिजनों ने की थी। इससे पहले मनोज के परिजनों ने चौक थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के कन्हैया पोद्दार और संतोष कुमार पूछताछ के लिए उठाया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तब बताया कि मनोज को भाड़े पर ई-रिक्शा चलाने के लिए दिया था। 


उसके ऊपर पैसा बकाया था इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को फतेहपुर इलाके में फेंक दिया था। पुलिस ने उस चाकू को बरामद किया है जिसका उपयोग उसने मनोज की हत्या में किया था। वही बाइक और ई-रिक्शा को भी जब्त किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने इस बात की पुष्टि की है।