PATNA: पीएम नरेंद्र मोदी के तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के एलान के बाद बिहार के कई नेताओं ने इसका समर्थन किया है. इसका कड़ाई से पालन करने के लिए लोगों से अपील की है, लेकिन इसको लेकर पप्पू यादव ने अलग राय है. इसको सही नहीं मानते है.
कुशवाहा ने किया स्वागत
आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने पर कहा कि ‘’हम समर्थन करते हैं. आमजनों से अपील है कि उनके द्वारा कही गई सभी बातों का अक्षरश: पालन करें. उनके सभी सात निर्देशों को भी हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए.’’
मांझी ने भी किया स्वागत
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘’पीएम मोदी जी कोरोना के दौरान लिए जा रहे आपके हर फैसले का हम समर्थन है. इस बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमें उम्मीद है कि कल जारी हो रहे एडवाइज़री में लॉकडाउन से किसानों और दिहाड़ी मज़दूरों को छूट मिलेगी.’’
पप्पू यादव की अलग राय
जाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की बाकी नेताओं से अलग राय है. यादव ने कहा कि’’ बहुत पकाते हैं! 350 से अधिक लोगों की जान ले चुके हैं, फिर भी भाषणबाजी!’’करते है.