3 जनवरी को बिहार आएंगे जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

3 जनवरी को बिहार आएंगे जेपी नड्डा, बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे बैठक

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचल अभी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार दौरे की तैयारी कर ली है। 3 जनवरी को वे बिहार पहुंच रहे हैं। वे बिहार के वैशाली से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। यहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ वे अपनी आवाज बुलंद करेंगे। साथ ही नड्डा की प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी होने वाली है। 




जेपी नड्डा सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। जेपी नड्डा का बिहार में एक दिवसीय दौरा है। वे वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा के दौरे से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 2024 चुनाव को देखते हुए रैली और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। 




पूर्व मंत्री जिवेश कुमार को जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रभारी बनाया है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नड्डा लगातार बिहार का दौरा करते आ रहे हैं लेकिन राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब जेपी नड्डा बिहार की धरती पर कदम रखने वाले हैं।