SAMASTIPUR: पूसा के राजेन्द्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया है। किसान मेला में बिहार समेत दूसरे प्रदेश के किसान भी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर बीती रात आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें किसानों के अलावे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और कर्मचारी भी शामिल हुए। मुख्य समारोह के मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम पहले से सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर तय था लेकिन जिस तरह फिल्मी गीतों की धुन पर देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा यह विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है।
राजेन्द्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले के उद्घाटन समारोह के मौके पर कुलपति ने बताया कि किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए फसलों के नए प्रभेद, बीज, कीटनाशक, आधुनिक तरीके से खेती और कृषि यंत्रों के साथ-साथ नई कृषि तकनीक की जानकारी देना इस मेले का मुख्य उद्धेश्य है। किसान मेला में 150 स्टॉल लगाए गए है। वही बाहर से आने वाले किसानों के रहने की व्यवस्था की गई है लेकिन जिस तरह से आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई थी।