3 दिसंबर को तेज- तेजस्वी जाएंगे सिंगापूर, इस दिन होना है लालू का किडनी ट्रांसप्लांट

3 दिसंबर को तेज- तेजस्वी जाएंगे सिंगापूर, इस दिन होना है लालू का किडनी ट्रांसप्लांट

PATNA : राजद सुप्रीमों लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लेंट होना है।  इसके लिए वह फिलहाल सिंगापूर में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के घर रह रहे हैं। लालू का ऑपरेशन दिसंबर में होना है। इसको लेकर अब उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने आज बिहार के कुढ़नी में होने वकाले उपचुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए यह कहा है कि, उनके पिता और पार्टी सुप्रीमों का ऑपरेशन आगामी 5 दिसंबर को होना है।  इसके लिए वो और उनके बड़े भाई तेजप्रताप आगामी 3 दिसंबर को सिंगापूर जाएंगे। 


जानकारी हो कि, राजद के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हुए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी गई हुई हैं। अब यदि सबकुछ सही रहता है तो उनका किडनी ट्रांसप्लांट दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। लालू के जांच का रिपोर्ट में यदि  सब ठीक रहा तो पांच दिसंबर को डॉक्टर उनकी सर्जरी कर सकते हैं। इसको लेकर लालू तीन दिसंबर को अस्‍पताल में भर्ती किए जाएंगे।


इधर, इस मामले में रोहिणी ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि,  “किसी के त्याग का उपहास उड़ाना ये इंसान का काम नहीं बल्कि मानवता के भूखे भेड़ियों का काम है। किसी भी अनर्गल अफवाह पर न जाएं. यह पिता के प्रति समर्पण है। हम किडनी खरीदने - बेचने वाले लोग नहीं हैं।  हम पिता के लिए सब कुछ समर्पित करने वाले लोग हैं। वाहियात बात फैलाने से बाज आइए। 


गौरतलब हो कि, लालू प्रसाद यादव किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। लेकिन, अब उनके काफी बिगड़तें हुए हालत को ध्यान में रखते हुए डाक्‍टरों ने उनके किडनी ट्रांसप्‍लांट का फैसला किया है। इसके लिए जरूरी जांच के सिलसिले में कुछ वक्‍त पहले सिंगापुर गए थे, जहां तय हुआ कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उनके लिए अपनी किडनी देंगी। जिसके बाद बीते शुक्रवार की शाम लालू  सिंगापुर रवाना हुए, जहां अब लालू का आपरेशन होना है।