1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 26 Jun 2019 08:54:13 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त की ताजा खबर नवादा से आ रही है जहां एक यात्री बस में करंट जाने की वजह से 3 यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के महोदर पंचायत में यह हादसा हुआ है। योगी आस्थान के पास जा रही एक यात्री बस ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आ गई जिसके कारण बस में करंट आ गया करंट की वजह से 3 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि चार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा 11000 बोल्ट के इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आने के कारण हुआ है। यात्री बस में सवार लोग पूजा अर्चना के लिए जमुई जा रहे थे। नवादा से इलू सिन्हा की रिपोर्ट