PATNA: पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 29 जून को शाह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के गढ़ कहे जाने वाले लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उधर, शाह के दौरे को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है। जेडीयू ने कहा है कि शाह को जहां आना और जाना है जाएं लेकिन उसका कोई असर होने वाला नहीं है।
दरअसल, पिछले दिनों पटना में विपक्षी दलों की हुई बड़ी बैठक के तुरंत बाद अमित शाह का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है। लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में अमित शाह आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह के आगमन को लेकर पूरे शहर को भगवा रंग से रंग दिया गया है और बीजेपी के तमाम बड़े नेता लखीसराय पहुंचने लगे हैं। बीजेपी के नेता तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।
उधर, अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है। अमित शाह के दौरे पर तंज करते हुए जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं, बिहार घूमने आ रहे हैं और उनके बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने भी कहा है कि अमित शाह लखीसराय आएं, बड़हिया आएं या मुंगेर आएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बीजेपी के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में दवा तैयार किया जा रहा है, एक-एक खुराक दवा पड़ेगा और बीजेपी 2024 में गायब हो जाएगी।