29 दिसंबर को DAV वाल्मी का एनुअल फंक्शन, 600 छात्र-छात्राएं करेंगे परफॉर्म

29 दिसंबर को DAV वाल्मी का एनुअल फंक्शन, 600 छात्र-छात्राएं करेंगे परफॉर्म

PATNA:  पटना स्थित DAV वाल्मी अगले साल अपने 30 वर्ष पूरे करने जा रहा है। जिसको लेकर आगामी 29 दिसंबर को स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह मनाया जाएगा। डीएवी वाल्मी के इस एनुअल फंक्शन में मुख्य अतिथि रूप में जेडीयू नेता संजय झा मौजूद रहेंगे। वहीं DAV के डायरेक्टर समेत स्कूल के अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।


एनुअल फंक्शन में 600 बच्चें 30-30 की टोली में परफॉर्मेंस करेंगे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित होना है। स्कूल की प्राचार्य ज्योति सिन्हा ने बताया कि डीएवी बाल्मी अन्य स्कूलों से काफी अलग है यहां पर रोजाना सुबह संस्कृत की पढ़ाई की जाती है।


उन्होंने बताया कि वैदिक उच्चारण करवाए जाते हैं जो इस स्कूल को अन्य स्कूलों से अलग रखता है। कोरोना को देखते हुए कोविड-19 के दौरान भी स्कूल में ऑफलाइन के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से भी कक्षाएं ली गई थीं, जो  आगे भी जारी रखा जाएगा।