26 अप्रैल से होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी

26 अप्रैल से होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी

PATNA : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा-2022 की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक होगी. पूरी डेटशीट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. 


मुख्य विषयों की परीक्षा दो घंटे की होगी. 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी. कुछ परीक्षाएं 10:30 से 12 तक भी होंगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा.