बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Dec 2024 08:24:38 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं एकीकृत परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों द्वारा किए गए हंगामा और विरोध-प्रदर्शन के मामले में गर्दनीबाग पुलिस ने गिरफ्तार छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर छात्र नेता दिलीप कुमार को जेल भेज दिया गया। इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद इनलोगों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं, खान सर की रिहाई को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले खान ग्लोबल स्टडीज नाम एक्स हैंडल के खिलाफ सचिवालय थाने में अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।
मालूम हो कि, बीपीएससी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार की शाम गर्दनीबाग धरनास्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान धरनास्थल पर पहुंचे छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस की गाड़ी में खान सर के बैठने पर उनकी गिरफ्तारी की अफवाह तेजी से फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। बावजूद इसके शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक्स (ट्विटर) हैंडल से भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया था। पोस्ट में खान सर की रिहाई की मांग की जा रही थी।
इधर, सचिवालय एसडीपीओ-1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि छात्रों और बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए ऐसा पोस्ट किया गया था। इसकी गंभीरता को देखते हुए एक्स हैंडल पर सचिवालय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीपीओ के मुताबिक, शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था।
इसी दौरान खान सर खुद गर्दनीबाग थाना पहुंचकर मजिस्ट्रेट से मिले थे और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद उनके आग्रह पर पुलिस ने अपने वाहन में बिठा उन्हें अटल पथ के पास उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ा था। पुलिस ने ना तो उन्हें हिरासत में लिया था और ना ही उनकी गिरफ्तार हुई थी। बावजूद एक्स पर दिग्भ्रमित करने वाले भड़काऊ पोस्ट किए गए थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।