24x7 एयर एंबुलेंस सेवा का CM हेमंत सोरेन करेंगे शुरुआत, 28 अप्रैल से शुरू होगी यह सेवा

24x7 एयर एंबुलेंस सेवा का CM हेमंत सोरेन करेंगे शुरुआत, 28 अप्रैल से शुरू होगी यह सेवा

RANCHI: झारखंड सरकार की एयर एम्बुलेंस सेवा 28 अप्रैल से शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्टेट हैंगर से खुद  24x7 इस एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करेंगे। जिसके बाद झारखंड के विभिन्न जिलों से दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी, मुंबई और लखनऊ के लिए महज 3 घंटे के भीतर कम दरों पर एयर एम्बुलेंस की सुविधा लोगों को मिल सकेगी। 


झारखंड के कई एयरपोर्ट से इसकी सुविधा मरीजों को मिलेगी। जिसके जरीये लोग देश के बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए मरीज को ले जा सकेंगे। रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर की हवाई पट्टी से एयर एम्बुलेंस सेवा मिलेगी।


बता दें कि पहले एयर एंबुलेंस की जरूरत होने पर दिल्ली या अन्य जगहों से इसे मंगवाया जाता था। रांची तक आने में ज्यादा समय और पैसे मरीजों को खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब यह सुविधा चौबीस घंटे झारंखड में ही लोगों को मिल सकेगी। पहले से कम समय में मरीजों को अस्पताल तक अब ले जाया जा सकेगा और इसके लिए कम पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। इस एयर एम्बुलेंस की शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन 28 अप्रैल को करने वाले हैं।