24 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी करेंगे कुशवाहा, नीतीश के विकास को दिखाया आईना

24 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी करेंगे कुशवाहा, नीतीश के विकास को दिखाया आईना

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव का पारा जैसे जैसे चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर और तेज हो गया है. इसी कड़ी में आज पटना एयरपोर्ट पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे और उन्होंने लालू और नीतीश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले तीस सालों में जो सरकारें आईं उन्होंने कोई काम नहीं किया है जिसके बाद अब जनता तीसरा विकल्प तलाश रही है. 


उन्होंने 24 अक्टूबर को अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करने का एलान किया. साथ ही उन्होंने एनडीए और महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टियों ने बड़े-बड़े वादे कर दिए हैं लेकिन केवल वादे करने से कुछ नहीं होता है. कुशवाहा ने कहा कि 24 अक्टूबर को जब वो अपना मेनिफेस्टो जारी करेंगे तो उसमें वादों के साथ-साथ उन वादों को पूरा कैसे किया जाए इसपर भी चर्चा होगी. 


इसके साथ ही उन्होंने आज अतरी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया जहां उन्होंने जनता से समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें इस बार मौका देती है तो जो भी कार्य अबतक पूरे नहीं हो पाए हैं उन्हें जरूर पूरा करेंगे.