24 नवंबर को पूरा होगा नीतीश सरकार का 15 साल, बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश बनाने का श्रेय RLJP ने CM नीतीश को दिया

24 नवंबर को पूरा होगा नीतीश सरकार का 15 साल, बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश बनाने का श्रेय RLJP ने CM नीतीश को दिया

PATNA: 24 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार के कार्यकाल का 15 साल पूरा हो रहा है। नीतीश सरकार के 15 साल पूरा होने पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि 15 सालों में बिहार विकास की उच्चाइयों को छू रहा हैं। नीतीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य से विकसित प्रदेश में बदल दिया है। 


विकास के बिहार मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इन सालों में सीएम नीतीश कुमार ने कई अहम फैसले भी लिए। राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग के क्षेत्र में कई बड़े काम किए। सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ सुशासन की सरकार ने बिहार के हित में हो तमाम फैसले लिए जिससे बिहारवासियों का मान सम्मान पूरे देश में बढ़ा है।


श्रवण अग्रवाल ने बताया कि नीतीश सरकार जयप्रकाश नारायण और गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर योजनाओं का निर्माण करते हैं। पूर्ण शराबबंदी , दहेज प्रथा मुक्ति जैसे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। किसानों के लिए कृषि रोडमैप, छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल का जल और और 24 घण्टे की बिजली व्यवस्था से बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं।


श्रवण अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के दौर में लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया गया। कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजनों को मदद स्वरुप सरकार की तरफ से 4 लाख की राशि दी गयी है। वही ग्रेजुएशन पास छात्राओं को 50 हजार तक की प्रोत्साहन राशि दी गई है। नीतीश कुमार की सरकार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया।


 इंटर पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपये मिले वहीं औद्योगिक अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सरकार ने कई अहम फैसले लिए। स्टार्टअप के माध्यम से लोन देकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए बढ़ावा दिया जा रहा हैं। सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं बात चाहे रोड की करे या शिक्षा और स्वास्थ्य की। हर स्तर पर सरकार बेहतर काम कर रही है। 


बिहार में पुलों का तो मानों जाल से बिछ गया है। सड़कों की स्थिति पहले से  काफी बेहतर हो गयी है यही कारण है कि बिहार के किसी भी जिले से यदि राजधानी पटना आना हो तो पहले की तरह ना तो परेशानी होती है और ना ही समय की बर्बादी। नीतीश सरकार के 15 साल के कार्यकाल में बिहार का सर्वागीन विकास हुआ यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। बीमारू राज्य को विकसित प्रदेश बनाने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है।