बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से, नीतीश कैबिनेट की बैठक में सत्र बुलाने पर हुआ फैसला

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से, नीतीश कैबिनेट की बैठक में सत्र बुलाने पर हुआ फैसला

PATNA :  बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज बजट सत्र बुलाने का फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक में कई और अहम फैसले लिये गये.


राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरूआत
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से होगी. 24 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले सत्र में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी राज्य का बजट पेश करेंगे. वहीं, सत्र के दौरान ही बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जायेगा. बजट सत्र के दौरान ही होली का पर्व होने के कारण 7 से 15 मार्च तक सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी.


कैबिनेट की बैठक में कई और फैसले लिये गये
नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज कई और अहम फैसले लिये गये. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लेकर आपदा प्रबंधन के लिए राशि देनी की स्वीकृति दी गयी. वहीं, ड्यूटी से गायब एक चिकित्सक समेत दो सरकारी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की भी अनुमति दी गयी.