विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों को जारी किया नोटिस, 15 मार्च को पेश होने का दिया समय

विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों को जारी किया नोटिस, 15 मार्च को पेश होने का दिया समय

BHOPAL: मध्य प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने नोटिस जारी किया है. सभी को 15 मार्च को पेश होने के लिए बोला है. 

अलग-अलग टाइमिंग में बुलाया गया था सभी को

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को 15 मार्च को अलग-अलग टाइम में बुलाया है. बताया जा रहा है कि अगर सभी विधायक अध्यक्ष के सामने पेश नहीं हुए तो कांग्रेस फ्लोर टेस्ट टाल भी सकती है.

इस्तीफा देने के बाद बेंगलुरु में डेरा डाले हैं सभी विधायक

सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी एक साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा कुछ दिन पहले ही दे दिया. इसमें 18 विधायक मंत्री थे. लेकिन महाराज के लिए मंत्री पद की बलि दे दी. सभी विधायक सिंधिया के समर्थक हैं. बताया  जा रहा है कि सभी जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. फिलहाल सभी विधायक बेंगलुरु में डेरा डाले हुए हैं. एक विधायक ने दावा किया था कि सिंधिया बोले है कि जब तक बेंगलुरु छोड़ने के लिए वह नहीं बोलेंगे तब तक सभी विधायक वहीं पर डेरा डाले रहेंगे, निर्देश मिलते ही सभी भोपाल आ जाएंगे.