ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

22 मार्च को धूमधाम के साथ मनेगा 'बिहार दिवस'..तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Mar 2022 08:02:56 PM IST

22 मार्च को धूमधाम के साथ मनेगा 'बिहार दिवस'..तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

- फ़ोटो

PATNA:बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। यह बिहार राज्य के गठन को चिह्नित करता है। इसी दिन अंग्रेजों ने 1912 में बंगाल से बिहार को अलग कर एक राज्य बनाया था। 22 मार्च को बिहार दिवस इस बार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 22 मार्च से 24 मार्च तक बिहार दिवस पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में 3 दिनों तक चलेगा। 


कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद बिहार सरकार ने बिहार दिवस इस बार धूमधाम के साथ मनाने का फैसला लिया है। इसकी तैयारी जिला स्तर पर भी की जा रही है। वर्ष 2020 में 22 मार्च को देश भर में लॉकडाउन लगने के कारण बिहार दिवस नहीं मनाया गया था। वही वर्ष 2021 में भी कोरोना की दूसरी लहर के आने से किसी तरह का सरकारी आयोजन नहीं हुआ था। इस बार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस समारोह को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बिहार दिवस को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों को रंगीन बल्ब से सजाया जाएगा।  


बिहार दिवस 22 मार्च को है लेकिन यह समारोह तीन दिनों तक चलेगा। 22, 23 और 24 मार्च तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य कार्यक्रम होगा। यहां कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह अपने गीतों की प्रस्तुति करेंगे। वही श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में महमूद फारुकी द्वारा कर्ण कथा, अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल, सुनंदा शर्मा द्वारा ठुमरी, लव बंदिश लिप्स द्वारा फ्यूजन और अन्य ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा लोकगीत व कथक की प्रस्तुति की जाएगी। वही बीएमपी पटना के द्वारा डॉग शो और पुलिस बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा। 


बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की पूरी जानकारी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि पहली बार स्थानीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराई गई है। जिसके तहत उनके द्वारा 3 दिन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में भिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी 38 जिलों से बच्चे और शिक्षक आमंत्रित किए गए हैं।


पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन खास तौर पर दिखेगा। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को संध्या 5:30 बजे बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। बिहार दिवस के समारोह का समापन 24 मार्च शाम 5:30 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान करेंगे।


शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बीईपी पवेलियन, किलकारी पवेलियन, जन शिक्षा पवेलियन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के लिए सांस्कृतिक पवेलियन तैयार किए गए है जिसमें 3 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। 


इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग पर्यटन विभाग, जीविका आदि विभागों द्वारा पवेलियन तैयार किया जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा अपने पवेलियन में दिल्ली हाट की तर्ज पर पटना हाथ लगाया जा रहा है जिसमें उद्योग विभाग द्वारा प्रोत्साहित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।


इस अवसर पर एनबीटी के सहयोग से पुस्तक मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा पटना में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 500 की संख्या में ड्रोन शामिल होंगे। 


गांधी मैदान पटना में बिहार का पर्यटन मानचित्र तैयार किया जा रहा है जिसमें बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया जाएगा। पटना में बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरने वाली सभी नदियों को राज्य के मानचित्र पर दर्शाते हुए प्रदर्शित किया जा रहा है।