20 साल की उम्र में कैंसर से जंग हारी टिशा, 'बेवफा सनम' फिल्म के एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी का निधन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Jul 2024 03:08:09 PM IST

20 साल की उम्र में कैंसर से जंग हारी टिशा, 'बेवफा सनम' फिल्म के एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी का निधन

- फ़ोटो

DESK: बॉलीवुड के एक्टर और टी-सीरीज कंपनी के मालिक कृष्ण कुमार की बिटिया टिशा का निधन हो गया है। 20 साल की उम्र में कैंसर से उसकी मौत हो गयी है। बेटी की मौत से कृष्ण कुमार काफी सदमें में हैं। पूरे घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। दो महीने बाद टिशा अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाली थीं।


बताया जाता है कि कैंसर से जुझ रही 20 वर्षीय टिशा को इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया था लेकिन जर्मनी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में टिशा ने 18 जुलाई को अंतिम सांसें ली। बता दें कि कृष्ण कुमार म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के दिवंगत फाउंडर और फिल्म प्रोड्यूसर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। 


कृष्ण कुमार ने 90 के दशक में हिन्दी  फिल्मों में एक्टर के रूप में काम किया था। उन्होंने केवल 5 फिल्मों में ही काम किया है। 1995 में बनी फिल्म बेवफा सनम से इन्हें पहचान मिली। यह फिल्म काफी हिट हुई थी। इस सफलता के बाद उन्होंने कसम तेरी कसम, आजा मेरी जान और शबनम जैसी फिल्मों में काम किया। टिशा कृष्ण कुमार ने तान्या सिंह की बेटी थी। बेटी के निधन से दोनों काफी सदमें में है।