Bihar Election: तेजस्वी ने NDA से पूछे 10 सवाल, फौरन मिल भी गया जवाब; पढ़िए क्या थे वह क्वेश्चन Bihar News: आइसक्रीम के विवाद पर पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी घायल NITISH KUMAR : करोड़ों की सौगात देने पटना से बक्सर रवाना हुए CM नीतीश कुमार, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम Bihar News: बाल-दाढ़ी बनाने से इनकार पर दोनों आंखें फोड़ीं, दबंगों ने खेत में ले जाकर की बर्बर पिटाई Bihar News: चलती ट्रेन से गिरकर कोर्ट मुंशी की मौत, लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने धक्का देकर नीचे फेंका BIHAR ELECTION : कलेजा में ही रखते हैं JDU का सिंबल, अनंत सिंह को लेकर बोले नीरज कुमार - गलत पगड़ी पहनने वाले कैसे होंगे टिकट के दावेदार Mahila Rojgar Yojana: बिहार में महिलाओं के लिए ₹10 हजारी योजना को लेकर आवेदन कल से शुरू, इस दिन मिलेगी पहली किस्त BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने बनाई एमसीएमसी कमेटी, भ्रामक खबरों और पेड न्यूज पर रहेगी सख़्त निगरानी Bihar News: अनंत चतुर्थी पर सिमरिया पहुंचें विजय सिन्हा, कहा - लालू ने सनातन संस्कृति को किया बर्बाद, अब जनता नहीं करेगी बर्दाश्त Bihar News: अमृतसर मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी गया से गिरफ्तार, NIA ने ऐसे दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Apr 2024 07:34:21 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARI : 20 दिनों के अंदर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली रैली मधुबनी में होगी। जहां झंझारपुर से जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के लिए वह वोट मांगेंगे। वहीं दूसरी रैली बेगूसराय में होगी। इस सीट से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में दोनों ही जगह से शाह लालू परिवार और कांग्रेस पर हमलावर नजर आएंगे।
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह आज बेगूसराय के जीडी कॉलेज में चुनावी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। जीडी कॉलेज के कैंपस में ही हेलीपैड बनाया गया है।अमित शाह के बेगूसराय आगमन को लेकर बेगूसराय एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा नेता ने बताया कि अमित शाह का हेलीकॉप्टर दिन के 1:30 बजे जीडी कॉलेज के मैदान में उतरेगा। इसके बाद वहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं, इससे पहले मधुबनी में नरहिया के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आज सुबह 11 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा होगी। वे यहां झंझारपुर से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। वे यहां हेलीकॉपटर से पहुंचेंगे। सुरक्षा को लेकर कई घेरे बनाए गए हैं।
अमित शाह सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए जनसभा स्थल तक जाएंगे। वह सुबह 11.45 बजे झंझारपुर में स्थित लक्ष्मी नारायण दुर्गा मंदिर मैदान लौकहा में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह दोपहर 1.45 बजे के करीब बेगूसराय के जीडी कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 2.50 बजे बेगूसराय से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 3.20 बजे वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले शाह ने औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरारू में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के महागठबंधन पर जमकर हमला बोला था और केंद्र सरकार की तारीफ की थी। गुरारू में शाह ने दावा किया था कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।