HAJIPUR: रिलायंस शो रूम में 20 करोड़ रुपए की गोल्ड लूट कांड में फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया बदमाश हाजीपुर में अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक लूट की योजना बना रहा था, तभी बिहार एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा।
दरअसल, उतराखंड के देहरादून में बदमाशों ने रिलायंस शो रूम से 20 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया था। 20 करोड़ रुपए के सोना लूट कांड मामले में फरार चल रहे अपराधी अविनाश कुमार उर्फ बॉस को पकड़ने के लिए देहरादून पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था। अविनाश कुमार उर्फ बॉस पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।
जिसे वैशाली पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ पकड़े गए अन्य अपराधी धर्मेंद्र कुमार समस्तीपुर का रहने वाला है जबकि राकेश कुमार, मयंक कुमार हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्गी कला पश्चिमी के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो गोली, एक कार और 2. 215 किलों चरस को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिर से पूछताछ कर रही है।