DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 अप्रैल के बाद थोड़ी लॉकडाउन में राहत मिल सकती है लेकिन एक सप्ताह तक लोगों को इस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना होगा. पीएम ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है.
जरूरी गतिविधियों को मिलेगी अनुमति
पीएम ने कहा कि जो क्षेत्र इस कोरोना के हॉट स्पॉट के अग्निपरीक्षा में सफल होंगे और फिर से बदलने की आशंका भी कम होगी. वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. इसलिए न खुद कोई लापरवाही करनी है और न ही किसी और को लापरवाही करने देना है. कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी. जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है. इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है.
सरकार को किसानों की भी चिंता
पीएम मोदी ने कहा कि अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो. लॉकडाउन में उनको परेशानी कम हो.
बड़े देशों के अपेक्षा भारत बेहतर स्थिति में
पीएम ने कहा कि जब देश में एक भी कोरोना का केस नहीं था तो उस समय से ही तैयारी शुरू कर दी थी. भारत ने देश कोरोना बढ़ना का इंतजार नहीं किया. पीएम मोदी ने कहा कि कई बड़े देशों के अपेक्षा भारत में बेहतर स्थिति में है. क्योंकि हमने इसको लेकर तुरंत फैसला लिया और देश में लॉकडाउन किया गया. भले ही देश के नागरिकों को कई परेशानी हुई. लेकिन आज तुरंत लिए गए फैसले की तारीफ हो रही है.