DESK : ऑनलाइन मूवी देखने का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. Netflix ने भारत में दो दिनों तक के लिए अपनी सर्विस फ़्री देने का ऐलान किया है.जिसमें भारत में रहने वाले कोई भी लोग Netflix के प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं.
कंपनी ने कहा है कि ये Netflix StreamFest के तहत दिया जा रहा है. इन दो दिनों प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. इसका लाभ उठाने के लिए यूजर को अपना ईमेल आईडी या नंबर के जरिए साइन इन करना होगा. Netflix के मुताबिक़ दो दिनों तक सभी यूज़र्स के पास Netflix के उन सभी फ़ीचर्स का ऐक्सेस होगा जो अभी प्रीमियम यूज़र्स को दिए जाते हैं.साइन अप करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड डीटेल्स भी नहीं दर्ज करनी होंगी.
Netflix StreamFest के तहत फ़्री नेटफ्लिक्स देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर विज़िट कर सकते हैं. एंड्रॉयड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैंगर साइन इन या पहले से अकाउंट नहीं है तो साइन अप कर सकते हैं. आज से Netflix.com/StreamFest पर जा कर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, ताकि जैसे ही ये लाइव हो आप फ़्री Netflix देख सकें. कंपनी ने कहा है कि जो भी लोग स्ट्रीम फेस्ट के दौरान साइन इन करेंगे वो स्टैंडर्ड डेफिनिेशन के कंटेंट ही देख पाएँगे.
कंपनी ने ये भी कहा है कि Netflix अकाउंट से स्मार्टफ़ोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह कंटेंट देख सकेंगे. इसे स्मार्टफ़ोन से टीवी में कास्ट भी किया जा सकेगा. भारत में Netflix फ़्री 5 दिसंबर 12.01AM से होगा और ये 6 दिसंबर रात के 11.59 बजे तक चलेगा.
कंपनी ने कहा है कि अगर स्ट्रीम फेस्ट के दौरान व्यूअर्स की संख्या लिमिट की जाएगी. इसलिए अगर आपको इस दौरान StreamFest is at capacity का मैसेज दिखे तो, आपको ये बताया जाएगा कि आप कब से स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं.